The first CBSE National Cricket Tournament will be held at Aster Public School: 600 players from India and abroad will participate in the competition

एस्टर पब्लिक स्कूल में होगा पहला सीबीएसई राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट: प्रतियोगिता में देश-विदेश के 600 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा सीबीएसई के द्वारा पहली बार राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में देश के साथ ही विदेशी खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे। खास बात है कि सीबीएसई ने टूर्नामेंट की मेजबानी एस्टर स्कूल सेक्टर 3 को दी है। प्रतियोगिता में लगभग 600 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। सभी टीमें 14 सितंबर को स्कूल में पहुंच जाएंगी। उनके रुकने की व्यवस्था स्कूल परिसर में ही की गई है। स्कूल में आयोजित प्रेसवार्ता में एस्टर के चेयरमैन डाक्टर वीके शर्मा ने विस्तृत जानकारी दी। 9 टीम ले रही हिस्सा प्रतियोगिता में कुल 9 टीम हिस्सा ले रही है। 15 सितंबर से शुरू होने वाली प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 20 सितंबर को होगा। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली टीमों का नाम सनराइज स्टैलियन्स, साउथ ज़ोन टाइटन्स, साउदर्न स्ट्राइकर्स, ईस्टर्न मैवरिक्स, वेस्ट ज़ोन डॉमिनेटर्स, नॉर्थ ज़ोन स्ट्राइकर्स, नॉर्दर्न नाइट्स, सेंट्रल चार्जर्स व ग्लोबल ग्लैडिएटर्स है। Visit us: ...